ED की बड़ी कार्रवाई, IAS अधिकारी संजीव हंस की 23 करोड़ की संपत्ति जब्त

2

IAS Sanjeev Hans: बिहार के बहुचर्चित भ्रष्ट IAS अधिकारी संजीव हंस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। जब से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संजीव हंस के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, तब से उनके एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे हैं। अब ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी संजीव हंस की करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली है। ED ने संजीव हंस की कुल 7 संपत्तियां जब्त की हैं।

IAS Sanjeev Hans: कुल 7 संपत्तियां की जब्त

IAS संजीव हंस फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पटना की बेउर जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को संजीव हंस और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अर्जित 23.72 करोड़ रुपये की कुल साल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। ईडी ने एक बयान में कहा है कि इन संपत्तियों में नागपुर में तीन जमीनें, दिल्ली में एक फ्लैट और जयपुर में तीन फ्लैट शामिल हैं। ये संपत्तियां अपराध की आय का उपयोग करके हंस (IAS Sanjeev Hans) के करीबी सहयोगियों के नाम पर खरीदी गई थीं। ईडी ने इस मामले में 3 दिसंबर को दिल्ली, गुड़गांव, कोलकाता, जयपुर और नागपुर में 13 स्थानों पर तलाशी ली थी।

Sanjeev Hans की 18 अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक गुलाब यादव और अन्य सहयोगियों ने कथित तौर पर धन शोधन में हंस की मदद की थी। दोनों को 18 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। हंस को पटना से गिरफ्तार किया गया था, जबकि गुलाब यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। ईडी की जांच में पता चला है कि हंस ने 2018 से 2023 तक बिहार सरकार में विभिन्न पदों पर रहते हुए और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान भ्रष्ट आचरण के जरिए धन अर्जित किया था।

Related News
1 of 1,836

IAS Sanjeev Hans: 70 बैंक खातों को किया गया सीज

तलाशी में ईडी को हंस (IAS Sanjeev Hans) के एक करीबी सहयोगी के परिवार के सदस्यों के नए खोले गए डीमैट खातों में 60 करोड़ के शेयर मिले। ईडी ने 6 करोड़ जमा वाले सत्तर बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया है। मामले में कुल जब्ती में हंस के पटना और दिल्ली के परिसरों से बरामद 80 लाख और 65 लाख के सोने के आभूषण और लग्जरी घड़ियां शामिल हैं। साथ ही, उनके सहयोगियों के परिसरों से 1.07 करोड़ की अघोषित नकदी, 11 लाख के 13 किलो चांदी के सिक्के और 1.25 करोड़ के 1.5 किलो सोने के सिक्के और 20 लाख की विदेशी मुद्रा बरामद की गई।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...