नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी कर रही पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला

राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के तीसरे दिन यानी बुधवार को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है।

0 194

राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के तीसरे दिन यानी बुधवार को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं ईडी दफ्तर से बाहर निकलते ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया और आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के ‘एजेंट’ की तरह काम कर रही है। वहीं एक ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा जब भारत के सामने दो मोर्चों पर चुनौती है तो अग्निपथ स्कीम सशत्र बलों के ऑपरेशनल इफेक्टिवनेस को कम कर सकती है।

क्या है पूरा मामला:

दरअसल, भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी की ओर से 10 साल पहले की गई शिकायत के मामले में राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है। उन्हें सोमवार को 9 घंटे तक ईडी के दफ्तर में बैठना पड़ा था और अब मंगलवार को भी दो राउंड में पूछताछ हो रही है। दरअसल आरोप है कि 1930 में गठित नेशनल हेराल्ड अखबार कंपनी को 90 करोड़ रुपये का लोन कांग्रेस की ओर से दिया गया था। फिर उसके एवज में उसका मालिकाना हक ले लिया गया। एजेएल की कुल संपत्ति 2,000 करोड़ रुपये के करीब है। साथ ही उसका यंग इंडिया लिमिटेड ने अधिग्रहण कर लिया था। जिसका 38 फीसदी शेयर राहुल गांधी के पास हैं और उतने ही सोनिया गांधी पर हैं। वहीं कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक कर्ज में डूबी एजेएल ने नेशनल हेराल्ड समेत अपने सभी प्रकाशनों को बंद कर दिया था। उस वक्त कांग्रेस का 90 करोड़ रुपये का लोन था, जो उसे समय-समय पर ब्याज मुक्त लोन के तौर पर दिया गया था।

Related News
1 of 1,630

बता दें कि नेशनल हेराल्ड अखबार की शुरुआत पंडित जवाहर लाल नेहरू ने की थी। इसके लिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड कंपनी का भी गठन किया गया था।

 

 

भी पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...