सनकी ने फायरिंग कर इलाके में फैलाई दहशत, SWAT टीम ने ऐसे पकड़ा

0 33

आगरा– जिले में मंगलवार सुबह एक सनकी युवक ने झगड़े का बीच-बचाव कर रहे शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को एक कमरे में बंद करके फायरिंग करने लगा। सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची लेकिन पुलिस सनकी शख्स को पकड़ने में नाकामयाब रही।

Related News
1 of 791

जिसके बाद एसपी देहात, सीओ अछनेरा के साथ स्वाट और एसओजी टीम ने किसी तरह युवक को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक घटना अछनेरा थाना क्षेत्र की है। जहां आरोपी मोरध्वज का पड़ोसी महिला से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद वह महिला को मारने काे लिए घर से राइफल ले आया। तभी वहां से गुजर रहे बंटू नाम के युवक ने मोरध्वज को ऐसा करने से रोका, जिससे गुस्सांए मोरध्वज ने बंटू के गोली मार दी।

 

जिससे बंटू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मोरध्वज ने तीन रांउड फायरिंग करते हुए, खुद को अपने घर में कैद कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मकान की घेराबंदी कर दी। लेकिन वो आरोपी को पकड़ न सके। जिससे नाराज वहां मौजूद लोगों ने मकान पर पथराव कर दिया।

इसी मकान में बंद था आरोपी

स्वाट टीम को मिली सफलता

जानकारी पर एसपी देहात अखिलेश नारायण एसओजी और स्वाट टीम के साथ पहुंच गए। स्वाट टीम ने मकान में घुसकर आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फायर कर दिया। बाद में पुलिस ने टीयर गैस कमरे में छोड़ी। इससे आरोपी बेहोश हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका। पुलिस उसे आगरा लेकर गई है। एसपी देहात ने कहा कि होश आने पर आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...