JNU में हुई हिंसा को लेकर पूर्व केंद्रीय का बड़ा बयान
अम्बेडकरनगर — जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय (JNU) में हुई हिंसा को लेकर पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और राज्य सभा सांसद डॉ शिव प्रताप शुक्ल ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व सांसद डॉ हरिओम पांडेय के विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे शिव प्रताप शुक्ल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए जेएनयू हिंसा के मामले में कहा कि जेएनयू प्रारंभ से ही विवादित स्थिति में है।
जेएनयू में जो भाषा बोली जाती है वह देश की भाषा नही बल्कि भारत के विरोध की भाषा बोली जाती है। जेएनयू को लेकर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जेएनयू में अफजल गुरु जैसों को पैदा किया जाता है, जिसे उसके उत्पात के लिए फांसी की सजा हुई। वामपंथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूरी वामपंथी शक्तियां विदेश से भी जेएनयू में लगी है,जेएनयू में अफजल गुरू जैसो को पैदा किया जाता है। उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करेंगे कि जेएनयू के मामले में विचार करते हुए वहां के मामले को जल्द से जल्द ठीक किया जाय।
(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेडकरनगर)