दिल्ली-एनसीआर में महसूस किये गये भूकंप के झटके, यहां था केंद्र…

0 42

दिल्ली–देश की राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-फतेहपुर: लगातार मिल रहे कोरोना मरीज, अब इस गांव में मिला एक और पाजिटिव केस

दिल्ली में दोपहर में करीब 1.45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि एक महीने के भीतर ही तीसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था. एनसीएस के प्रमुख (संचालन) जेएल गौतम ने कहा कि भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के समीप था.

बता दें कि 12 और 13 अप्रैल को महसूस किए गए क्रमश: 3.5 और 2.7 तीव्रता के झटकों के केंद्र भी इसी स्थान और इसके आसपास के क्षेत्र में दर्ज किए गए थे. पांच भूकंपीय क्षेत्रों में से, दिल्ली चौथे क्षेत्र में आता है.

Related News
1 of 1,083

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वर्ष 2004 में 2.8 तीव्रता के जबकि वर्ष 2001 में 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है.

अचानक बदल गया मौसम का मिजाज-

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली. राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान . धूल-भरी तेज हवाओं से चारों और धुंध छा गई. सड़कों से लेकर आसमान तक धूल ही धूल दिखाई देने लगी.

एक तरफ जहां धूल भरी आंधी और तूफान से सड़कों पर अंधेरा छा गया तो वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों पर बारिश होने से लोगों को पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है. मौसम विभाग ने 10 मई के बाद मौसम बदलने की संभावना जताई थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...