भूकंप के झटकों से दहला दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत

0 13

न्यूज़ डेस्क–राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप का असर महसूस किया गया। भूकंप बुधवार की दोपहर करीब 12.40 पर आया।

Related News
1 of 1,068

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदकुश को बताया जा रहा है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आये। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश में काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं। जमीन से 186 किमी नीचे भूकंप का केंद्र था। इस्लामाबाद में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। साथ ही जम्मू-कश्मीर के पुंछ सहित तमाम इलाकों में भूकंप का असर देखने को मिला है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बलूचिस्तान में एक घर गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है, साथ ही 9 लोग घायल हुए हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...