Earthquake : भूकंप के झटकों से कांप उठा अफगानिस्तान, जम्मू-कश्मीर तक हिली धरती

128

Earthquake in Afganistan: अफगानिस्तान शनिवार को भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठा । भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। सुबह-सुबह धरती हिलते ही अफरा-तफरी मच गई, लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। भूकंप का असर सिर्फ अफगानिस्तान तक ही सीमित नहीं रहा, पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इतना ही नहीं उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर तक झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की माने तो भूकंप दोपहर 12:17 बजे आया इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था। यह भूकंप 94 किलोमीटर की गहराई पर था। इससे पहले बुधवार को अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 5.6 मापी गई थी। इसका केंद्र बिन्दु बगलान से लगभग 164 किमी पूर्व में था।

Earthquake : कश्मीर में तक महसूस हुए भूकंप के झटके

बता दें कि भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई उत्तरी इलाकों में महसूस किए गए। हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 5:14 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 2.4 दर्ज की गई थी।

Related News
1 of 1,095

Earthquake : इससे पहले 2023 में आया था शक्तिशाली भूकंप

गौरतलब है कि इससे पहले अफ़गानिस्तान में अक्टूबर 2023 शक्तिशाली भूकंप आया था। 6.3 तीव्रता वाले इस भूकंप ने अफगानिस्तान के हेरात को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। इस दौरान 1,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे और हज़ारों लोग विस्थापित हुए थे।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments