Earthquake: 24 घंटे में दूसरी बार कांपी दिल्ली की धरा

0 78

दिल्ली–दिल्ली और एनसीआर में सोमवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। पिछले 24 घंटे में दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें-PM मोदी कल सुबह 10 बजे करेंगे देश को संबोधित, लॉकडाउन पर हो सकता है बड़ा ऐलान

रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.7 बताया जा रहा है। भूकंप करीब डेढ़ बजे आया। इससे पहले दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार शाम भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप (Earthquake) से भयभीत होकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 3.5 आंकी गयी।

राष्ट्रीय भूकंप (Earthquake) विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप की मध्यम तीव्रता के झटके शाम 5.45 बजे महसूस किए गए। इसका केन्द्र एनसीआर क्षेत्र में उत्तर में 28.7 डिग्री अक्षांश और पूर्व में 77.2 डिग्री देशांतर पर भू-सतह से आठ किमी गहराई में स्थित था।

Related News
1 of 1,066

यह भी पढ़ें-Lockdown नहीं होने पर भारत में इटली जैसे होते हालात, ICMR की रिसर्च में खुलासा

उल्लेखनीय है कि भूकंप (Earthquake) की अधिक तीव्रता के लिहाज से देश को पांच जोन में बांटा गया है। दिल्ली, अधिक तीव्रता वाले चौथे जोन में स्थित है। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीएल गौतम ने बताया कि भूकंप (Earthquake) का केन्द्र उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र में जमीन से आठ किमी गहराई में केन्द्रित था। उन्होने बताया कि भूकंप (Earthquake) के झटके एनसीआर के पूर्वी इलाकों में नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी महसूस किये गये।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किये गये। आशा है सभी लोग सुरक्षित होंगे। मैं आप सभी में से हर एक के सुरक्षित होने की दुआ करता हूं।’

उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। इस वायरस के संक्रमण से बचने और इसे फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन के तहत लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं। दिल्ली में 2004 में 2.8 और इससे पहले 2001 में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...