मरम्मत के दौरान शिवलिंग के नीचे से लगातार निकलने लगे सांप

0 37

हाथरस– हाथरस में 50 साल पुराने मन्दिर के मरम्मत कार्य के दौरान कई साँप निकल पड़े। मन्दिर मे रखी शिवलिंग के नीचे से निकल रहे साँपो को देखने के लिये लोगो की भीड लग गयी। दूर दूर से लोग मौके पर पहुँचकर साँपो को दूध पिला रहे हैं। 

Related News
1 of 1,456

 हाथरस के थाना चन्दपा क्षेत्र के गाँव खेडा परसौली मे उस समय कौतूहल मच गया जब एक 50 साल पुराने मन्दिर की मरम्मत की जा रही थी ; तभी मन्दिर मे स्थापित शिवलिंग के नीचे से पहले एक साँप निकला और शिवलिंग पर वैठ गया। वही थोडी देर वाद एक के वाद एक कई साँपो का निकलने का सिलसिला जारी हो गया। मन्दिर की मरम्मत का काम कर रहे मजदूरो ने शोर मचा दिया तो मौके पर ग्रामीण इकट्ठे हो गये। शिवलिंग से लगातार सांपो के निकलने से ग्रामीणो मे आस्था का शैलाब उमड पडा। कुछ लोगो का मानना है कि यह चमत्कार है और लोग सांपो को दूध पिलाने लगे।

इस चमत्कारीक घटना को सुनकर दूर दराज के गाँवो से ग्रामीण मौके पर पहुँच रहे है और पूजा अर्चना कर रहे है। बताया जा रहा है कि यह मन्दिर काफी पुराना था और जर्जर हो गया था। तभी गाँव के एक बीमारी से पीडित युवक ने यहाँ प्रार्थना की कि अगर वह सही हो जाता है तो वह इस मन्दिर को बनवाएगा,वही एक माह के अन्दर ही युवक ठीक हो गया तो युवक ने मन्दिर वनवाना शुरू कर दिया लेकिन जैसे ही मन्दिर मे स्थित शिवलिंग के पास मजदूर मरम्मत करने लगे तो शिवलिंग के नीचे से साँपो के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया ;जो वहाँ के लोगो मे अस्था का विषय बना हुआ है और लोग इकट्ठे होकर पूजा अर्चना कर रहे है।

रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...