बीजेपी सांसद ने डीएम के सामने खोली बिजली विभाग की पोल !
फर्रुखाबाद– जिला बिकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक के दौरान आज डीएम व जिले के अधिकारियो के सामने जिले में चल रही अधिकारियो की उदासीनता की पोल बीजेपी बिधायको व सांसद ने खोल कर रख दी ।
समिति की बैठक के दौरान बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने डीएम के सामने बिजली बिभाग की पोल खोली और कहा कि आज शहर के पास ग्राम रामपुर डफरपुर में शहरी क्षेत्र से बिजली के कनेक्शन दिए गए और बिजली की पूर्ति ग्रामीण इलाके से हो रही है और बिल भी शहरी क्षेत्र से जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी सांसद निधि से लगभग 3 लाख रुपये शहरी विद्युतीकरण से जोड़ने के लिए दिए थे , लेकिन आज अधिकारी इसको होने नहीं दे रहे हैं। कंपनी के लोग बता रहे हैं कि एई ,जेई कार्य नहीं होने दे रहे है। इसी कड़ी में सांसद के साथ बिधायको ने भी जल निगम पर आरोप लगाया कि जो पानी की टंकिया निर्मित की जा रही है उसकी सप्लाई 6 महीने में बंद हो जाती है। सरकार में होने के बाद बीजेपी सांसद ने प्रधानमन्त्री की बेहद ही प्रिय योजना पर अधिकारियों द्वारा बट्टा लगाने की बात भी डीएम के सामने रखी और बताया कि आज जिले में प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना का सही क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है और किसान इसके लाभ से भी बंचित है। सांसद व बिधायक के इस आरोप से यह तो सिद्ध होता है कि आज जिले के अधिकारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है और इसका सीधा नुकसान जिले के किसानों व आम जनता को हो रहा है।
रिपोर्ट – दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद