नकल पर नकेलः अब तक छह लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

0 42

न्यूज डेस्क — यूपी बोर्ड की परीक्षा में सरकार की तरफ से की जा रही सख्ती का असर दिखाई देने लगा है. बोर्ड परीक्षा के तीन दिनों में 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है. वहीं 144 नकलची पकड़े गए हैं.ये आंकडे गुरुवार को दोपहर साढ़े 3 बजे तक के है. इन तीन दिनों में अब तक कुल 6 लाख 14 हजार 227 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है.

Related News
1 of 1,456

वहीं वर्ष 2017 की बात करें तो बोर्ड के अनुसार उस दौरान 5 लाख 35 हजार 496 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. इनमें हाई स्कूल में 4 लाख 3 हजार 19 और इण्टर में 1 लाख 32 हजार 475 परीक्षार्थियों शामिल थे.माना जा रहा है कि सरकार की सख्ती की वजह से नकल के भरोसे परीक्षा देने वाले छात्रों को मायूसी हाथ लगी है, जिसकी वजह से इतनी बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा छोड़ चुके हैं. 

दरअसल डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा खुद हेलीकॉप्टर से कई जिलों में ऑचल निरिक्षण कर रहे हैं, जिसकी वजह से नकलविहीन परीक्षा कराने के सरकार के प्रयास को बल मिला है.इस दौरान डॉ दिनेश शर्मा खुद कई जिलों का औचक निरिक्षण कर चुके हैं. इसके अलावा सीसीटीवी और एसटीएफ की मुस्तैदी से भी नकल माफियाओं को तगड़ा झटका लगा है.वहीं यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव कहती हैं कि सभी जिलों से उत्साहजनक सूचनाएं आ रही हैं. नक़ल माफिया के हौसले पस्त हैं. एसटीएफ सक्रिय है. नक़ल की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले यूपी बोर्ड ने संशोधित आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पहले दिन दसवीं में 69201 और बारहवीं में 220107 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. यानी पहले दिन कुल 289308 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा. दूसरे दिन दसवीं में 214265 और बारहवीं में 1496 छात्र अनुपस्थित रहे. दूसरे दिन कुल 215761 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी.गौरतलब है 6 फरवरी से शुरू हुए हैं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 66 लाख 37 हजार छात्रों को एडमिट कार्ड जारी हुआ था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...