शर्मसार: रेलवे स्टेशन के पेशाबघर में महिला ने दिया नवजात को जन्म
एटा– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ स्वास्थ्य महकमे को कितना ही पाठ क्यों ना पढ़ाये पर स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला एटा के महिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते प्रसूता को रेलवे स्टेशन के पेशाब घर मे नवजात बच्चे को जन्म देना पड़ा।
जिला महिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मानवता को तार करते हुए प्रशव के लिए आई प्रसूता गीता को अस्पताल से बाहर निकाल दिया औऱ कहा कि आपकी हालत ठीक नही है और कही बाहर जाकर प्रशव कराओ।
बताया जाता है कि जलेसर के गाँव समी पाखंडी के कप्तान सिंह की पुत्र बधू गीता के प्रशव होना था तो वो महिला जिला अस्पताल प्रशव कराने के लिए गए तो उन्हें हालत गंभीर बताकर अस्पताल से बाहर कर् दिया तभी वो अपने घर ट्रैन से वापस हो रहे थे तभी प्रसूता गीता असहनीय प्रशव पीड़ा से तड़फ रही थी तभी थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रेल्वे स्टेशन पर महिलाओं ने इक्कठे होकर प्लेटफॉर्म पर बने पेशाब घर मे ही प्रशव के दौरान बच्चे को जन्म दिया पर विडंबना ये है कि बच्चे की मौत हो गई और प्रसूता माँ की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है।
के पर यात्री लोगो ने एम्बुलेंस को फोन पर सूचना के बाद भी 1 घंटे देरी से पहुची एम्बुलेंस को लेकर् लोगों में भारी आक्रोश देखा गया और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की माँग करते दिखे। वही जब सीएमओ अजय अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोषी डॉक्टरों व लापरवाहों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )