थोक व्यापारी की पहले सरिया से की पिटाई फिर मार दी गोली

0 28

फर्रूखाबाद– फर्रुखाबाद में पुलिस की लहपरवाही के चलते दबंगो के हौसले बुलंद है ।मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले एसओ जसवंत सिंह ने  पीड़ित के परिजनों को थाने में बैठाया लिया है । 

Related News
1 of 791

जिससे लोगो में काफी रोष है। परिजनों ने कमालगंज एसओ जसवंत सिंह पर मोटी रकम लेकर दबंगो का सहयोग करने का आरोप लगाया है ।घटना थाना कमालगंज क्षेत्र की के मोहल्ला आजाद नगर है। जहा रवि गुप्ता मौरंग सीमेंट के थोक विक्रेता है।वह कमालगंज क्षेत्र के ज्यादातर फुटकर दुकानदारो को माल सप्लाई करते है।कमालगंज से जहानगंज रोड पर अंकित अकुंर गुप्ता की फुटकर सीमेंट मौरंग की दुकान है।रवि ने अंकित और अकुंर को लगभग 70 हजार का माल उधार दिया था।आज रवि दुकानदारों से तगादा करने के बाद अंकुर के पास अपने रुपये मांगने पहुंचे वही पर दोनो में कहा सुनी होने लगी बात यहाँ तक बढ़ गई कि अंकुर और अंकित रवि के ऊपर हमलावर हो गए दोनो भाइयों ने सरिया से पिटाई करनी शुरू कर जिससे रवि का सिर फट गया।साथ रवि के साथ अनुभव नाम का युवक भी घायल हो गया।सड़क पर मारपीट देखकर लोगो की भीड़ एकत्र होने लगी तो दोनों भाइयों ने फायरिंग शुरू कर दी जिस कारण अफरा तफरी मच गई।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।पुलिस को आता देख आरोपी दोनो युवक घटना स्थल से फरार हो गए।घायलों का इलाज कमालगंज सीएचसी में कराया जा रहा है।दिन दहाड़े हुई घटना से यह साबित हो जाता है कि पैसों के लिए लोग कुछ भी कर सकते है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...