सत्ता की हनकःजमीन को लेकर इस नेता ने महिला की छाती में मारी लात

0 18

न्यूज डेस्क — तेलंगाना में सत्ताधारी पार्टी टीआरएस के नेता ने जमीन विवाद को लेकर एक महिला को लात मार दी.मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  वहीं पुलिस का कहना है कि पहले महिला ने उसे अपनी चप्पल से मारा था.घटना निजामाबाद जिले की है.

Related News
1 of 1,067

दरअसल धरपल्ली मंडल (ग्रामीण स्थानीय निकाय) के प्रमुख आई गोपी को एक महिला पर लात बरसाते देखा जा सकता है. पुलिस का कहना है कि मामला भूमि की बिक्री से जुड़े विवाद का है. हालांकि महिला की शिकायत पर आरोपी गोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आई गोपी ने भी महिला के खिलाफ एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि शिकायत में महिला ने कहा कि पिछले साल गोपी ने उसे 33. 72 लाख रूपये में एक भूखंड बेचा था. इसपर एक मकान भी था. हालांकि, इलाके में भूमि का मूल्य बढ़ने के बाद और 50 लाख रूपये की मांग की. उन्होंने अब तक महिला को प्रापर्टी नहीं सौंपी और उसे धमकी दे रहे थे.

पुलिस ने बताया कि महिला प्रापर्टी सौंपने की मांग करने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ गोपी के घर गई. वहां दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद महिला ने गोपी को कथित तौर पर अपनी चप्पल से मारा. उन्होंने बताया कि इसके बाद गोपी ने महिला को लातों से मारा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...