नशे में धुत यात्री ने चेन्नई एयरपोर्ट पर काटा बवाल

0 17

न्यूज डेस्क — विमान पर चढ़ने के लिए बोर्डिंग पास दिए जाने से मना करने के बाद नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने हवाई अड्डे पर हंगामा किया।दरअसल, व्यक्ति के पास किसी और एयरलाइन की टिकट थी। वहीं इस मामले में बीच बचाव करने आए सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी पर भी उसने कथित तौर पर हमला कर दिया।

Related News
1 of 1,066

 

हवाईअड्डे के अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति एयर इंडिया के एक अधिकारी के साथ बहस कर रहा था क्योंकि अधिकारी ने उसे किसी और एयर लाइन का टिकट होने की वजह से बोर्डिंग पास देने से मना कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि यात्री नशे में था इसलिए हवाई अड्डे के पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके घरवालों को इसकी सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभी तक व्यक्ति के खिलाफ मामला को दर्ज नहीं किया है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...