यूपीः नशे में धुत सिपाही ने गुम कर दी रायफल, एसपी ने किया निलंबित

0 485

चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद हजारा थाने के एक सिपाही ने हरिपुर रेंज के पास जाम छलकाए और फिर अपनी सरकारी रायफल (इंसॉस) ही खो दी।

बिना रायफल वह थाने पहुंचा तो सवाल-जवाब किए गए। फिर सीओ-एसओ पुलिस बल के साथ निकले और हरिपुर जंगल के पास ही रायफल पड़ी मिल गई। सीओ से रिपोर्ट मिलने पर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। उसकी जांच एएसपी को दी गई है।

ये भी पढ़ें..कोरोना काल में महज एक महीने में करोड़पति बन गई प्रदेश की पुलिस…

घटना गुरवार रात की है। हजारा थाने पर तैनात सिपाही मोहम्मद शादाब पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर में चौथे चरण में हुए पंचायत चुनाव के मतदान में ड्यूटी पर गया था। वहां से वापस आने के बाद सिपाही ने हरिपुर जंगल के पास एक स्थान पर जमकर शराब पी। नशा चढ़ने पर उसका एक वाहन से एक्सीडेंट भी हो गया और वह रास्ते में ही कहीं अपनी सरकारी रायफल खो दी।

नशे में धुत सिपाही जंगल में मिला

पीछे से आ रहे अन्य सिपाहियों ने उसे लड़खड़ाता देखा तो चंदिया हजारा चौकी पर ले गए। सूचना मिलने पर हजारा प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह सोलंकी भी आ गए थे। पहले तो सिपाही के नशे में होने को लेकर सवाल जवाब किए जाते रहे। मगर बाद में सरकारी रायफल न मिलने पर होश उड़ गए।

Related News
1 of 853

सूचना अधिकारियों को दी गई। इसके बाद गुपचुप तरीके से पुलिस रायफल की तलाश में जुट गई। शुक्रवार तड़के हरिपुर जंगल के पास एक स्थान पर सिपाही की रायफल पड़ी मिल गई। सिपाही की लापरवाही पर फटकार लगाई गई और फिर सीओ ने अपनी रिपोर्ट बनाकर एसपी को भेज दी थी। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सिपाही पर कार्रवाई की।

एसपी ने किया निलंबित…

चुनाव ड्यूटी से वापस आते वक्त नशे की हालत में सिपाही मोहम्मद शादाब रायफल छोड़ आया था। हालांकि बाद में रायफल हरिपुर जंगल के पास से बरामद हो गई थी। सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच एएसपी से कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...