सीएमओ ऑफिस में तैनात ड्राइवर ने डॉक्टर को मारी गोली

0 18

मेरठ — जिले के सीएमओ ऑफिस में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सीएमओ के ड्राइवर ने एक डॉक्टर को सरेआम गोली मार दी। गोली मारते ही आरोपी ड्राइवर तमंचा लहराता हुआ मौके से फरार हो गया।

Related News
1 of 792

वहां मौजूद लोगों ने घायल डॉक्टर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी तफ्तीश में जुट गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर का हस्तिनापुर के सीएचसी में तैनात मेडिकल ऑफिसर चंदन प्रकाश से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और ड्राइवर ने डॉक्टर के साथ काफी बदतमीजी की थी। इसी की शिकायत लेकर हस्तिनापुर के सीएचसी के कई डॉक्टर सीएमओ ऑफिस पहुंचे और उनसे आरोपी ड्राइवर रविंद्र नागर की शिकायत की। 

शिकायत करने के बाद जैसे ही चंदन प्रकाश सीएमओ के कक्ष से बाहर निकलें और सीएमओ ऑफिस के गेट पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद ड्राइवर रविंद्र नागर ने तमंचा निकालकर डॉक्टर चंदन प्रकाश पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से लहूलुहान हालत में चंदन प्रकाश तुरंत जमीन पर गिर गए और सीएमओ ऑफिस में अफरा तफरी मच गई । वहां मौजूद लोगों ने घायल डॉक्टर चंदन प्रकाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की और आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।बताया जा रहा है आरोपी ड्राइवार काफी दबंग प्रवृत्ति का है।फिलहाल आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

(रिपोर्ट-अर्जुन टंडन,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...