आंध्र गैस कांड की खौफनाक तस्वीरें, जहां-तहां पड़े लोग, मुंह से निकल रहा था झाग
आंध्र प्रदेश–आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के केमिकल गैस रिसाव से अफरा-तफरी मची हुई है। अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-कोरोना के खौफ के बीच गूंजी किलकारी, संक्रमित महिला ने बेटे को दिया जन्म
मासूमों को देख दहल जाएगा दिल-
मरने वालों में दो बुजुर्ग और एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है। 5000 से अधिक बीमार हैं जिन्हें सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन हो रही है।
कंधों पर उठाकर ले जा रहे अस्पताल-
गैस रिसाव के चलते प्लांट के 3 किमी के दायरे तक लोगों में दहशत फैली हुई है। कई लोग सड़क पर ही बेहोश पड़े हुए हैं जबकि कइयों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उन्हें कंधों पर उठाकर ले जाया जा रहा है।
घटना का कारण पता नहीं-
घटना के सामने आते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को निकालना शुरू किया। अभी घटना का कारण पता नहीं लग सकता है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमें मौके पर तैनात हैं।
डीएम मौके पर-
विशाखापट्टनम जिला कलेक्टर वी विनय चंद भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। कलेक्टर ने बताया कि दो घंटे के अंदर स्थिति काबू में लाई जाएगी। जिन्हें सांस लेने में तकलीफ है उन्हें ऑक्सिजन सपोर्ट दिया जा रहा है।