डायन बताकर दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ किया घिनौना काम
न्यूज डेस्क — झारखंड के गिरिधि कस्बे में बीते सप्ताह दो महिलाओं समेत तीन लोगों को मानव मल खाने पर मजबूर किया गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उनको डायन बताकर उनके साथ मारपीट की जा रही थी।
मामला झझरी मोहल्ला इलाके का है और इसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को मामले का वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों का कहना है कि तीनों लोगों को इसलिए प्रताड़ित किया गया क्योंकि वे ऐसा जादू टोना करते थे कि गांव के लोग बीमार पड़ रहे थे। नागर पुलिस स्टेशन इंचार्ज आदिकांत महतो ने कहा कि वीरा दास , हरिदास, झरिया देवी ) और शांति देवी को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं।
बता दें कि इससे 4 दिन पहले दो महिलाओं समेत 4 आदिवासियों को गुमला जिले में डायन बताकर उन्हें इतना पीटा गया कि उनकी मौत हो गई। महिला समेत चार लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या को रविवार की सुबह अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि 12 नकाबपोश बदमाशों ने चार लोगों को घर में से खींचकर बाहर निकाला और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।
जिन लोगों की हत्या की गई है, उनमें 60 वर्षीय चापा उरांव, उसकी पत्नी पीरा उराईन सहित गांव के 2 अन्य लोग शामिल हैं। जबरन घर से निकालकर बदमाशों ने एक-एक कर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात की सूचना पाकर झारखंड पुलिस मौके पर पहुंची, ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। जबकि बताया जा रहा है कि हत्या के बाद घटना को अंजाम देने वाले नकाबपोश फरार हो गए हैं।