‘भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ’ रैली में डॉ.संजय चौहान व सपा के पूर्व मंत्री ने भरी हुंकार

0 137

जौनपुर–जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के तत्वावधान में जफराबाद विधानसभा के शहीद गांव हौज के डी.ए.वी इंटर कॉलेज के मैदान में भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ ,जनवादी जनक्रांति रैली संपन्न हुई।

इस रैली में बतौर मुख्य अतिथि जनवादी पार्टी के संस्थापक डॉ 0संजय सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एवं विधायक ललई यादव मौजूद रहे। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शैलेंद्र यादव ललई ने कहा भारतीय जनता पार्टी गरीब और संविधान विरोधी है ग़रीबों के हक़-अधिकार और आरक्षण छिनने के लिए लगातार संविधान संशोधन किए जा रहे है। पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति, जनजाति और गरीब विरोधी सरकार को हम सभी को मिलकर हटाना है। गांव-घर जाकर ग़रीब और वंचित वर्गों को जोड़ने का काम करना है। उनके सुख-दुःख में साथ देना है और भाजपा की झूठे, कूटनीतियों को उजागर करना है।

Related News
1 of 629

जनसभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमकार चौहान (एडवोकेट) राष्ट्रीय महासचिव जे.आर .बालक चौहान, प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार चौहान, प्रदेश सचिव अखिलेश चौहान, प्रदेश सचिव रामचरण चौहान (प्रधान), विनय चौहान प्रदेश सचिव और अजय चौहान आदि ने अपना विचार रखा, प्रमुख रूप से वाराणसी के जिला अध्यक्ष सी पी चौहान, मऊ के जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण चंद चौहान उर्फ भोला चौहान ,आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष श्विनोद चौहान, गाजीपुर के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान एवं मंडल अध्यक्ष राजनाथ चौहान मंच पर उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सत्य कुमार चौहान एवं अध्यक्षता रघुनाथ चौहान पूर्व प्रिंसिपल ने किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments