एएमयू में CAA पर भड़काऊ भाषण देने वाले डॉ.कफील पर लगी रासुका

0 27

अलीगढ़ — अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में CAA-NCR के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोपी डॉ. कफील पर बड़ी कार्रवाई की गई हैं। बता दें कि मथुरा जेल में बंद डॉ. कफील इस मामले में आज जमानत पर रिहा होने वाले थे लेकिन योगी सरकार ने उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई कर दी है।

Related News
1 of 876

दरअसल डॉ कफील ने 12 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एएमयू में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था। इसके बाद थाना सिविल लाइंस में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में यूपी पुलिस की एसटीएफ ने उन्हें 29 जनवरी को मुबंई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। वहां से उन्हें अलीगढ़ लाया गया था और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में मथुरा भेज दिया गया था।

वहीं मथुरा जेल में बंद डॉ कफील को सीजेएम कोर्ट से इस सप्ताह सोमवार को ही जमानत मिली थी, लेकिन उनकी रिहाई नहीं हुई थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments