सोनभद्रः DPRO ने खुद किया गांवो को सैनिटाइज

सफाई कर्मी, प्रधान और सचिव को बताया ब्लीचिंग के छिड़काव का तरीका

0 139

सोनभद्रः देश मे बढ़ते नोवल कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सूबे का अति पिछड़ा जिला सोनभद्र में जिलाधिकारी एस राजलिंगम और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सलखन ग्राम पंचायत में सैनीटाइज (sanitizes) करने का शुभारंभ किया।

जिसके बाद आज जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने स्वयं सैनिटाइज (sanitizes) करने के लिए मशीन चला कर गांव में छिड़काव किया। जिसके साथ जिले के सभी ग्राम पंचायतों को सैनीटाइज करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया ।

ये भी पढ़ें.. Corona: उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों में पांव पसार चुका कोरोना, देखें लिस्ट..

वहीं जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर जिला पंचायत अधिकारी आरके भारती ने खुद ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचकर सैनिटाइज (sanitizes) के काम का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी, प्रधान व सचिव को सैनीटाइज करने के लिए घोल बनाने की विधि को भी बताई. इसके साथ ही खुद मशीन उठा कर गलियों, घर, चबूतरे को सैनिटाइज करते हुए प्रधान सचिव एवं सफाई कर्मियों को बताया कि किस तरह से सैनिटाइज करना है।

7 ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

Related News
1 of 24

घर के दीवाल, दरवाजे, खिड़की,दरवाजे की कुण्डी एवं आने-जाने के रास्ते नालियां को सभी ब्लीचिंग पाउडर के घोल से छिड़काव करना है जिससे कि वहां सैनिटाइज हो सके। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने बेलाटांड़ शाहगंज बरवा,ओड हथा, इत्यादि सहित 7 ग्राम पंचायतों में सघन निरीक्षण करके काम का जायजा लिया एवं निर्देशित किया कि किसी भी दशा में सैनिटाइज करने में कोताही न बरती जाए क्योंकि कोरोना महामारी का संक्रमण को रोकने का यह एक प्रबल तरीका है कि हम अपने जनपद को जनपद संक्रमण मुक्त रखे ।

मिर्जापुर व बनारस पहुंचा कोरोना 

वहीं मिर्जापुर एवं बनारस में के संक्रमण के मरीज मिल चुका हैं इसलिए जनपद सोनभद्र में सावधानी अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हर जगह कोशिश किया जाए। जिला पंचायत अधिकारी के साथ सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह, डीपीसी अनिल केशरी और इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान और सचिव उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें.. सावधान ! सड़क पर घूम रहा है कोरोना, देखें वीडियो

(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...