बंदूक की नोक पर सैनिक ने दर्जनों परिवार को बनाया बंधक

0 37

एटा — उत्तर प्रदेश के एटा जिले में उस वक्त पूरा इलाका दहशत में आ गया जब एक मानसिक विक्षिप्त फौजी ने दर्जोनों परिवार वालों को बंधक बना लिया। वहीं,फौजी अपने राइफल की नोक पर ही परिवार वालों को धमका रहा था।

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बंधक परिजनों को मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस ने फौजी को गिरफ्तार कर थाने ले आय़ी, और कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है।

Related News
1 of 792

दरअसल मामला एटा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके का है।जहां मानसिक विक्षिप्त फौजी ने एक दर्जन परिवार वालों को कई दिनों से राइफल के बल पर बंधक बनाकर धमका रहा था। जिसमें चार मासूम बच्चे व 3 महिलाये सहित 1 दर्जन लोगों शामिल थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई  इलाके की पुलिस ने भारी बाल के साथ रेस्क्यू आपरेशन चला कर फौजी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किये गए मानसिक विक्षिप्त फौजी की पहचान अवधेश यादव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक सेना से रिटायर्ड यह फौजी मानसिक रुप से बीमार है। वहीं फौजी द्वारा बंधक बनाए गए परिवार वालें अभी भी दहशत में है।फिलहाल पुलिस फौजी के रिश्तों से मिल मामले की जांच कर रही है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...