प्रतापगढ़ में डबल मर्डर, दबंगों ने बाप-बेटे के सीने में मारी गोली

धान से लदा ट्रैक्टर गुजरते समय हुए विवाद के बाद दबंग पड़ोसियों ने मारी गोली

0 619

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रामराज्य में जंगलराज कायम है। प्रतापगढ़ में सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है अपराधियों और दबंगों में कानून का कोई खौफ नजर नही आ रहा है।

हथिगवां थाने का बलीपुर एक बार फिर चर्चा में आया है, बताया जा रहा है कि गांव के रणजीत सिंह, विपिन सिंह और शीतला सिंह अपने ट्रैक्टर पर धान लादकर जा रहे थे कि रास्ते मे बिजली का तार लटक रहा था जिसमे ट्रैक्टर फंस गया इसी बात को लेकर राजेन्द्र बहादुर सिंह और उसके बेटे अभय सिंह से विवाद हो गया।

ये भी पढ़ें..पुलिस विभाग के सभी अफसरों और सिपाहियों के छुट्टियां रद्द, बढ़ाया गया ड्यूटी का समय…

पहले लाठी डंडे से पीटा फिर सीने में मार दी गोली

पहले आरोपियो ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया और इतने में आवेशित रणजीत, विपिन और शीतला का पारा सांतवे आसमान था इसी बीच लाइसेंसी गन से राजेन्द्र और अभय को निशाना बना कर सीने में गोलियां दाग दी।

गोलियां पिता पुत्र के सीने को चीरते हुए पार हो गई जिसके चलते मौके पर ही पिता पुत्र की मौत हो गई। दबंगों द्वारा की गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, इस बात की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस हालात बेकाबू होता देख उच्चाधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक भारी लावलश्कर के साथ मौके पर पहुच गए और शव को पुलिस कब्जे में लेकर थाने चली आई ताकि और कोई बड़ी घटना न घटे।

Related News
1 of 1,542

सीओ कुंडा को सौंपी गई जांच

वहीं एसपी का दावा है कि बंदूक को बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है मामले की जांच सीओ कुंडा को सौंपी जा रही है। बता दे कि ये वही बलीपुर है जहा 2 मार्च साल 2013 में प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद पहुचे तत्कालीन सीओ जियाउल हक को आक्रोशित भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया था और आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया गया था।

जिसके बाद सूबे की अखिलेश यादव की सरकार हिलने तो बाहुबली मंत्री राजा भइया को इस्तीफा देकर सीबीआई जांच का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...