डबल मर्डर का खुलासा…
प्रतापगढ़ — एसटीएफ ने बुधवार को हाइवे ट्रक लुटेरों के अंतरराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया। ये लुटेरे एक बड़े गैंग के लिए कार्य करते थे जिसका सरगना बिहार का रहने वाला है और लुटे गए ट्रकों के जाली दस्तावेज विहार से तैयार कराके बंगाल और अन्य राज्यो में ऊंची कीमतों पर बेचने का कार्य करता था।
एसटीएफ के अलावा इन लुटेरो की तलाश में प्रतापगढ़ की एसओजी भी लगी थी हालांकि सफलता एसटीएफ के हांथ लगी।वैसे भी प्रतापगढ़ पुलिस अब तक हुई तमाम बड़ी और गम्भीर घटनाओं का खुलासा करने में असफल थी है। एसटीएफ ने बीती रात कोहड़ौर इलाके के इलाहाबाद फैजाबाद हाइवे पर स्थित मकूनपुर पेट्रोल पंप के पास से मुखबिर की सूचना पर चार हाइवे लुटेरों को धर दबोचा जबकि मास्टर माइंड सहित चार लुटेरे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। हालांकि इस वारदात में छः सदस्य ही शामिल थे।
बता दे कि प्रतापगढ़ में बीती ग्यारह तारीख को कोहड़ौर इलाके से इलाहाबाद की ओर जा रही चौदह चक्का ट्रक को लुटेरों ने ट्रक से ओवरटेक कर रोक लिया और ट्रक को कब्जे में लेकर चल दिये ट्रक में जीपीएस लगा होने की जानकारी पर पहले तो हाथ पैर बांधकर मारापीटा लेकिन जीपीएस की जानकारी न बता पाने और खलासी द्वारा एक आरोपी जो कि मृतक के गांव के पास का ही था का नाम लेकर सम्बोधित करने के चलते लालगंज कोतवाली के मिसिरपुर गांव के पास लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर ट्रक लूट में असफल लुटेरो ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनकी लाश केबिन में बाध कर ट्रक छोड़कर फरार हो गये थे।
ट्रक में GPS लगा होने की वजह से ट्रक लेकर भागने में रहे थे असफल और एक आरोपी को खलासी ने पहचान लिया था जिसके चलते दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया। पकड़े गए आरोपियो के पास से एक बाइक समेत एक फैक्ट्री मेड पिस्टल दो तमंचा 315 बोर आधा दर्जन कारतूस और खोखे भी बरामद किया।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)