रामायण-महाभारत के बाद अब टेलिकास्ट होगा शक्तिमान

अप्रैल के पहले सप्ताह से दोपहर 1 बजे होगा टेलिकास्ट

0 377

कोरोना वायरस के चलते पूरा देश डॉकडाउन है. इस बीच दूरदर्शन (Doordarshan) रमानंद सागर की रामायण और पॉपुलर शो महाभारत दिखाया जाने लगा. लॉकडाउन में बोर होते लोगों के लिए ये पुरानी यादों को ताजा करने का अच्छा जरिया साबित हुआ. अभी टीवी पर रामायण आना शुरू ही हुआ था कि लोगों ने अपने पसंदीदा सीरियल शक्तिमान की मांग भी शुरू कर दी. दूरदर्शन ने हाल ही में इस बात की घोषणा की गई है कि दूरदर्शन पर शक्तिमान भी रीटेलिकास्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें..रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम-केयर फंड में दिए 500 करोड़ रुपये

दोपहर 1 बजे होगा टेलिकास्ट

खबरों के मुताबिक दूरदर्शन (Doordarshan) पर शक्तिमान दिखाने की तैयारी पूरी कर दी गई है. मुकेश खन्ना का ये सुपरहिट शो कुछ हि समय में एक बार फिर से प्रशंसकों के लिए टेलिकास्ट होने जा रहा हा. डिटेल्स की बात करें तो ये शो अप्रैल से दोपहर 1 बजे दिखाया जाएगा. खुशी की बात ये है कि बच्चों का ये चहेता शो हर रोज दिखाया जाएगा और इसके लिए उन्हें एक हफ्ते का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Related News
1 of 282

बता दें कि शक्तिमान को देशभर में जितनी पॉपुलैरिटी मिली शायद ही किसी शो को मिली हो. शक्तिमान के अलावा दूरदर्शन, लोकसभा और राज्यसभा चैनल पर चाणक्य, श्रीमान श्रीमती , ब्योमकेश बक्शी, सर्कस सीरियल का भी टेलिकास्ट शुरू कर दिया गया है.

शक्तिमान की खास बातें …

शक्तिमान का टेलीकास्ट 1997 में शुरू हुआ था जो 2005 तक चला। मुकेश खन्ना और वैष्णवी इसमें लीड रोल में थे। जबकि चाणक्य में डाॅ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने लीड रोल निभाया था। शो 1991 में शुरू हुआ था। 47 एपिसोड की यह सीरीज अगस्त 1992 में खत्म हुई थी।

ये भी पढ़ें..lockdown: मदद को आगे आया बॉलीवुड, विराट-अनुष्का समेत कार्तिक आर्यन ने दिए 1 करोड़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...