Donald Trump: अमेरिका में फिर से ‘ट्रंप राज’ की शुरुआत, PM Modi ने दी बधाई

147

Donald Trump: अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप राज की शुरुआत हो गई है। राष्ट्रपति पद की शपथ ली। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका दूसरा गैर-लगातार कार्यकाल है। वे 2017 में देश के 45वें राष्ट्रपति बने, लेकिन 2020 में हुए चुनाव हार गए। इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें फिर से राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी।

Donald Trump: PM Modi ने कहा मेरे प्रिय मित्र को बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर ऐतिहासिक शपथ लेने पर बधाई ! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए उत्सुक हूं। आगे के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!”

Donald Trump: कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष हुए शामिल

बता दें कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें कैपिटल रोटुंडा में शपथ दिलाई। इससे पहले, उप राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जे.डी. वेंस ने भी पद की शपथ ली। आमतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति कैपिटल की सीढ़ियों पर शपथ लेते हैं, लेकिन वहां भीषण ठंड को देखते हुए इस बार शपथ ग्रहण समारोह, प्रार्थना और भाषण का आयोजन रोटुंडा में किया गया।

Related News
1 of 1,094

शपथ ग्रहण में तमाम वरिष्ठ राजनेता रहे मौजूद

निवर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा और उनके परिवार के सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश जूनियर और उनकी पत्नी लारा बुश भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। देश के तमाम वरिष्ठ राजनेताओं के अलावा सेना और खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे। उद्घाटन समारोहों पर संयुक्त कांग्रेस समिति (JCCIC) ने पिछले महीने 60वें उद्घाटन समारोह के लिए थीम के रूप में “हमारा स्थायी लोकतंत्र: एक संवैधानिक वादा” की घोषणा की थी।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments