गाजियाबाद में डॉक्टिर के घर डकैती, मरीज बनकर घर में घुसे थे बदमाश

0 70

गाजियाबाद – यूपी के सीएम योगी भले ही अपराधियों में सरकार का खौफ होने के दावा कर रहें हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही। देश की राजधानी नई दिल्ली  से सटे गाजियाबाद में बदमाशों का दु:साहस बढ़ता ही जा रहा है। यहां एक डॉक्टरर के घर में 6 की संख्या  में घुसे डकैतों ने असलहे के बलपर जमकर लूट-पाट की है। मामला जिले के पॉश इलाके वसुंधरा का है।

पीड़ित डॉक्‍टर नीरज अग्रवाल ने बताया गया कि सोमवार देर शाम कुछ लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया और कहा कि एक महिला की हालत बहुत गंभीर है। इसके बाद डॉक्टार अग्रवाल ने चिकित्स क धर्म का पालन करते हुए जैसे ही दरवाजा खोला असलहा लहराते हुए 6 बदमाश धड़धड़ाते हुए घर में दाखिल हो गये। 

Related News
1 of 791

बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया। सभी बदमाशों ने नकाब पहन रखा था। उन्हों ने पूरी रात घर में तांडव मचाया और असलहे के दम पर तकरीबन पांच लाख नकदी समेत जेवर तथा कई कीमती सामान समेट कर फरार हो गये।

 इतना ही नहीं बदमाश जाते वक्तर सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गये। डॉक्टीर के अनुसार बदमाशों की संख्याब 6 थी। इस दु:साहसिक घटना से डॉक्टसर का पूरा परिवार दहशत में है।घटना की जानकारी पर पहुंचे सीओ राजेश कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्दॉ ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। उन्हों ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...