25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, फ्लाइट्स का किराया हुआ तय

दिल्‍ली से मुंबई के बीच का न्‍यूनतम किराया होगा 3500

0 173

लॉकडाउन 4.0 में केंद्र की ओर से यह बड़ी राहत की खबर है. कोरोना की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण देश भर की हवाई सेवाएं भी बंद पड़ी है. लेकिन केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानों (flights) को बहाल करने का फैसला किया है. यही नहीं एएआई ने घरेलू उड़ानें पुन: आरंभ करने के खातिर हवाईअड्डों के लिए मानक संचालक प्रक्रियाएं (एसओपी) जारी की है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. साथ ही प्लाइट्स (flights) का विराया भी तय कर दिया है.

ये भी पढ़ें..1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की बुकिंग शुरू, इन्हें मिलेगी छूट…

बता दें कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 25 मई से घरेलू उड़ानों को शुरू करने की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के साथ, उन्‍होंने एयर फेयर की अधिकतम एवं न्‍यूनतम सीमा भी तय कर दी है. मंत्रालय द्वारा एयर फेयर पर लगाया गया यह कैप अगले तीन महीने तक लागू रहेगा.

दिल्‍ली से मुंबई का किराया 3500
Related News
1 of 1,065

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देश के सबसे व्‍यस्‍त रूट का उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्‍ली से मुंबई के बीच का न्‍यूनतम किराया 3500 रुपए और अधिकतम किराया 10 हजार रुपए तय किया गया है. इसी तरह, दिल्‍ली-मुंबई की ही तरह 25 मई से शुरू हो रही सभी सेक्‍टर की उड़ानों के किराए की सीमा तय कर दी गई है.

40 फीसदी टिकटों की बिक्री मंत्रालय द्वारा तय होगी

उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय की कोशिश है कि आपदा के इस दौर में ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को किफायती दरों पर एयर टिकट उपलब्‍ध हों. इसी मकसद से सभी गंतव्‍यों का अधिकतम एवं न्‍यूनतम किराया तय किया गया है. उन्‍होंने बताया कि पूर्व की तरह एयरलाइंस एयर फेयर (flights) को विभिन्‍न बकेट्स में बांट कर उसकी बिक्री शुरू करेंगी. 40 फीसदी टिकटों की बिक्री मंत्रालय द्वारा तय किए गए औसत किराए से कम में ही करेंगी.

ये भी पढ़ें..दिल्ली से यूपी में प्रवेश को मंजूरी, पर नोएडा ने कहा- नहीं घुसने देंगे, जानें क्या है वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...