कुत्तों के झुंड ने दो छात्रों समेत 6 को काटा,CHC में नही मिला एंटी रैबीज इंजेक्शन 

0 34

बहराइच — रमपुरवा गांव में कुत्तों के झुंड ने स्कूल से वापस जा रहे दो छात्रों समेत छह लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। सभी रोते हुए घर पहुंचे।

परिवारीजन पीड़ितों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रैबीज न होने की बात कहकर सभी को सीएचसी रेफर कर दिया गया। लेकिन सीएचसी पर भी इंजेक्शन नहीं मिला। इससे ग्रामीणों में रोष है।

Related News
1 of 1,456

सुजौली थाना अंतर्गत रमपुरवा गांव में  पिछले तीन दिनों से कुत्तों ने आतंक मचा रखा है ।  कहीं मासूम तो कहीं छात्रों व ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। शुक्रवार को सुबह नौ बजे एक कुत्ता हमलावर हो गया। उसने कालेज में पढ़ने जा रहे मुखियाफार्म निवासी छात्र शैलेंद्र (8) पुत्र सियाराम तथा जसवंत (6) पुत्र जगदीश के सर व हाथ पैर पर हमला कर नोंच डाला। इसी तरह कुत्तों ने लंबापुरवा गांव निवासी मैनी (6) पुत्री गोपाल, माते (55) पुत्र दीना, सोनी (8) पुत्री कन्हैया व बनकटी निवासी विनीता (11) पुत्री जितेंद्र पर हमला कर घायल कर दिया।

 ग्रामीण घायलों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली पहुंचे। यहां पर एंटी रैबीज इंजेक्शन न होने की बात कहकर सभी को सीएचसी मोतीपुर रेफर किया गया। लेकिन यहां भी इंजेक्शन नहीं मिला। इससे ग्रामीण भड़क गए। इस मामले में सीएचसी के डाक्टर राम नरायण वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनपद स्तर से रैबीज़ इंजेक्शन की मांग की गयी है। रैबीज इंजेक्शन मिलते ही तत्काल मरीजो को लगाया जाएगा। 

(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...