स्वास्थ विभाग की नाक के नीचे जिला अस्पताल में झोलाछाप डॉक्टर करता है मरीजों का इलाज
हाथरस — यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लाख दावे कर ले लेकिन उनके इन दावे पर पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। ताजा मामला हाथरस के बागला जिला अस्पताल का है।
जहाँ अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर रूम में बैठकर बेखौफ एक झोलाछाप डॉक्टर मरीजो का इलाज करता नजर आ रहा है। वाकायदा मरीजों को देखकर सरकारी पर्चे पर मरीजों दवा लिखकर इलाज बता रहा है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर किस की शह पर एक झोलाछाप डॉक्टर जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीज का इलाज कर रहा है। जहाँ स्वास्थ विभाग झोलाछाप डॉक्टरो खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करता है। लेकिन जब उनकी ही नाक के नीचे एक झोलाछाप डॉक्टर ओपीडी के कमरा नम्बर 10 में सरकारी बिल्डिंग में सरकारी कुर्सी पर बैठकर मरीजों को दवा लिख रहा है।
अब देखना यह कि आखिर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई कौन करेगा या यो कहिए की (संया भये कोतवाल अब डर काहेका ) जब इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस से बात करने की कोशिश की गई तो वो इस पुरे मामले से बचते नजर आये। जिससे ये साफ नजर आ रहा है अस्पताल के सीएमएस की शह पर एक झोलाछाप डॉक्टर ओपीडी में मरीजों का इलाज करता है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस)