सावधान ! कहीं आपकी रसोई में तोे नहीं “प्लास्टिक का आटा”
बलिया —यदि आप भी बाजार का आटा इस्तेमाल करते है तो ये खबर आप के लिए है। दिल्ली हो या कोलकता …मुंबई हो या बंगलोर अब तक आपने प्लास्टिक के चावल के बारे में सूना होगा या फिर प्लास्टिक वाले अण्डे और पत्तागोभी के बारे में। पर आपको ये जानकार हैरानी होगी की बलिया जनपद की एक आटा तैयार करने वाली मिल प्लास्टिक का आटा तैयार कर रही है।
वहीं उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्लास्टिक वाला आटा मिलने से हड़कंप मच गया है । एक ग्राहक की शिकायत पर फ़ूड एन्ड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में सेम्पल लिया है।शिकायकर्ता का आरोप की आटा को गूथने के बाद वो रबड़ जैसा खिच रहा था।
दरसअल प्लास्टिक के आटे का खुलासा तब हुआ जब बलिया शहर के श्री कुमार आटा इंडस्ट्री की दुकान से अंकित नाम के ग्राहक ने एक दिन पहले इसी दुकान से आटा खरीदा।घर में जब इस आटे को गूथा गया तो रबड़ जैसा खीचने लगा ! ग्राहक अंकित ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी बलिया को फोन पर दी जिसके बाद फ़ूड एन्ड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने दूकान पर छापा मारकर आटे का सेम्पल जब्त किया।
प्लास्टिक के आटे की खबर पूरे शहर में आग की तरह फ़ैल गई। ऐसे में कई ग्राहक प्लास्टिक के आटे की शिकायत लेकर दुकान पर पहुंच गए।दरसल प्लास्टिक का आटा इंसान के शरीर के लिए बेहद खतरनाक है। ऐसे में आम आदमी के लिए मिलावटी आटा किसी जहर से कम नहीं।जिलाधिकारी बलिया के आदेश से कुमार इंड्रस्ट्रीज पर छापा मारने आये फ़ूड एन्ड ड्रग्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है की इस आटे में प्लास्टिक , रबर या पॉलिस्टर भी हो सकता है।करोड़ों का कारोबार करने वाले श्री कुमार आटा इंडस्ट्री जिलाप्रशासन की नाक के नीचे मिलावट का काला कारोबार कर रहा था पर हैरानी इस बात की जिला प्रशाशन को कानोंकान खबर तक नहीं की आम आदमी प्लास्टिक वाले आटे के नाम पर जहर खा रहा है।
(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)