ड्यूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारी, अफसर और अराजक तत्व अब हो जाओ सावधान नहीं तो…
हरदोई — अपनी ड्यूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारी ,अफसरों और अराजक तत्वों के लिए बुरी खबर है। अगर आप अपनी ड्यूटी छोडकर गायब हुए और कहीं अराजक तत्वों ने अराजकता फैलाई तो आप सीधे कैमरे में कैद हो जाएंगे।
जिलाधिकारी ने पूरे कचहरी परिसर को सी सीटीवी कैमरो से लैस किया है और इसका कंट्रोल अपने हाथ मे रखा है यानी जिलाधिकारी के एक क्लिक करते ही आप की हकीकत आपके सामने होगी ।जिलाधिकारी के इस फैसले के बाद अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
दरअसल उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी पुलकित खरे के आदेश पर पूरे कचहरी परिसर में 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।इन कैमरों का फोकस सरकारी आफिसों कलेक्ट्रेट के आसपास के मार्गो पर रखा गया है।जिसके चलते सरकारी अधिकारी हो या कर्मचारी या फिर अराजक तत्व सभी पर पैनी नजर रखी जा सकेगी साथ ही इसका रिकार्ड भी प्रूफ के तौर पर मौजूद रहेगा।
यहीं नहीं जिलाधिकारी ने इसका कंट्रोल रूम अपने ऑफिस को बनाया है जिससे वह आफिस में बैठकर हर तरह की एक्टिविटी पर नजर रखेंगे और एक क्लिक से सारी सच्चाई बाहर आ जायेगी।वहीं इसको लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे का कहना है कि निरीक्षण के समय इसकी आवश्यकता महसूस की गयी थी जिसके बाद अब हमारे सभी कैमरे चालू है इससे हम अपने अधिकारियों और कर्मचारियों पर नजर रख सकेंगे।
जिससे अधिकारी या कर्मचारी अपने पटल पर बैठे है या नहीं। साथ ही अराजकतत्वों पर भी नजर रखी जा सकेगी और उनकी कोई भी गलत गतिविधि होगी तो उनकी फुटेज हमारे पास होगी जिससे हम ठोस कार्यवाही कर सकेंगे।उधर जिलाधिकारी के इस निर्णय के बाद से विभागीय अफसर हो या कर्मचारी सभी में हड़कंप मचा हुआ है।
(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)