लखनऊ: DM ने बुलाई अहम बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

0 87

लखनऊ–आज कलेक्ट्रेट सभागार में DM श्री अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में कोविड 19 के दृष्टिगत एक महत्त्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के बीच सनी लियोनी के इस कार्य ने फैन्स के उडाए होश

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री नरेन्द्र अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती श्री विश्वभूषन मिश्रा, अपर जिलाधिकारी राजस्व श्री वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पूर्वी श्री के0पी0 सिंह, नोडल अधिकारी कोविड19 डाक्टर के0पी0 त्रिपाठी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए :-

1) DM ने बताया कि जनपद के सभ्रांत लोगो और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा असहाय और निर्धन वर्ग के लोगो की सहायता के लिए बढ़ चढ़ कर प्रयास किये जा रहे है, परन्तु सामान्यतः यह देखा जा रहा है कि ऐसे लोगो को भोजन का वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने में कठिनाई आ रही है, अपितु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नही किया जा रहा है। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अब लोग अनिवार्य रूप से कम्यूनिटी किचन के माध्यम से ही लोगो का वितरण कराना सुनिश्चित कराएंगे।

Related News
1 of 449

2) DM द्वारा जनपद के सभ्रांत लोगो और स्वयंसेवी संगठनों से अपील की गई कि जिनको भी यह पुनीत कार्य करना है वह अपने जोन/क्षेत्र के कम्यूनिटी किचन से समन्वय करके भोजन का वितरण करे। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया जा रहा है, समस्त सभ्रांत लोग और स्वयंसेवी संगठन उक्त नंबर पर अपने को रजिस्टर करा कर निर्धन, असहाय और श्रमिक वर्ग के लोगो को भोजन का वितरण कर सकते है। हेल्पलाइन नम्बर नगर निगम क्षेत्रवार व तहसील वार जारी किये गए हैं।

3) जिलाधिकारी द्वारा लॉक डाउन के दृष्टिगत समस्त अधिकारीयों को निर्देश दिए कि किसी भी हाल में सप्लाई चेन को टूटने नही देना है, सप्लाई चेन की मजबूती के लिए एक प्लान बनाया जाए ताकि आवश्यक वस्तुओं, फल सब्ज़ी, दूध आदि दैनिक उपयोग की चीज़ें सरलतापूर्वक जन साधारण को उपलब्ध हो सके। उक्त चीज़ों को किस प्रकार से व्यापारियों को पहुचाया जाए जिससे वह सरलता से इनको छोटे व्यापरिगणो को उपलब्ध करा सके,इसका पूरा प्लान बनाने के निर्देश दिए गए।

4) जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के दृष्टिगत समस्त अधिकारीयों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए क्वॉरेंटाइन प्लान और शेल्टर होम प्लान बना लिया जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 141 क्वॉरेंटाइन सेंटर और 22 शेल्टर होम है। कोरोना संक्रमण के संदिग्ध को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है और गैर जनपद से आए हुए और निराश्रित लोगो को शेल्टर होम में रखा जा रहा है।

5) DM द्वारा कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ विभाग को निर्देश दिया गया कि वह मेडिकल प्लान कल तक तैयार कर ले। साथ ही यह भी चिन्हित कर ले कि जनपद में डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल इक्यूपमेंट, मास्क, सेनिटाइजर, पी0पी0 किट, आवश्यक दवाएं, ग्लव्स व वेंटिलेटर आदि की सूची बना कर प्रस्तुत करें। साथ ही इन आवश्यक संसाधनों की कमी न पड़े इसके लिए मेडिकल प्लान बनाने के निर्देश दिए।

6) जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन कितने लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है इसकी सूचना और कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की ट्रैवेल हिस्ट्री की सूचना उपलब्ध कराएंगे और प्रतिदिन उसकी सूचना प्रस्तुत करेंगे।

7) जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जनपद के समेत क्वॉरेंटाइन सेंटरो पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे ताकि कोई भी संदिग्ध वहां से भागने न पाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...