DM ने हॉटस्पॉट कैसरबाग सब्जीमंडी का किया औचक निरीक्षण

0 33

राजधानी लखनऊ में कोरोना कहर लगातार जारी है। इसी बीच डीएम (DM) अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को हॉटस्पॉट कैसरबाग सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया। वहीं डीएम के अचानक निरीक्षण खबर से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद आनन-फानन में कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें..बॉयफ्रेंड के संग बीच सड़क ये काम करते पकड़ी गईं पूनम पांडे, अरेस्ट

उधर निरीक्षण के दौरान डीएम (DM) ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि हॉटस्पॉट पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी -कड़ी कार्यवाई की जाए। इस दौरान डीएम ((DM) ) ने कैसरबाग सब्जी मंडी में आसपास की गलियों में भी बैरिकेडिंग लगाने और बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ निगम के अफसरों से सैनिटाइजेशन की जानकारी ली।

Related News
1 of 450

बता दें कि सप्ताह में तीन बार राहत के बाद रविवार को राजधानी के कैसरबाग सब्जी मंडी इलाके में 5 और कोरोना के मरीज पाए गए। इससे इलाके में एक बार फिर दहशत फैल गई है। इनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल है। सभी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन पांच मरीजो के साथ राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 262 हो गई है। जबकि 210 लोग कोरोना के प्रकोप से बाहर आ चुके हैं। जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..यूपी का यह परिवार: 50 सदस्य रहते हैं साथ, ऐसे करते हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

(रिपोर्ट- भरत सेठी, लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...