जालौन–अब तक पूरे देश में (Corona virus) कोरोना मरीजों का आंकड़ा 250 पार कर चुका है। इसमें से 32 विदेशी हैं। 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 32 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें-नोएडा में मिला Corona का नया मरीज, दो दिन के लिए सोसायटी लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना (Corona virus) के ताजा मामलों ने लोगों के होश फाख्ता कर दिए हैं। शासन-प्रशासन इन बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार कार्रवाई में जुटा हुआ है।
जालौन के जिलाधिकारी (DM) डॉ मन्नान अख्तर ने आज (Corona virus) कोरोना वायरस (कोविद 19) को लेकर जनता के नाम एक संदेश दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना वायरस को महामारी का रूप दिया है।
इसीलिए सभी लोग जागरूक होकर घर में सफाई करते रहें। साथ ही हाथों को लगातार सेनेट्राईज करें। इसके अलावा अगर उन्हें लगता है कि उनको किसी प्रकार का फ्लू आ रहा है, तो नजदीकी अस्पताल में जाकर अपना आप परीक्षण कराये।
( रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)