बहराइचः नाव के सहारे मतदान केन्द्र का हाल जानने पहुंचे डीएम व एसपी

0 18

बहराइच– लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिले के मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, क्षेत्र की संवेदनशीलता, आवागमन के मार्गों इत्यादि का जायज़ा लेने के लिए

जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के साथ सोमवार की देर शाम जनपद मुख्यालय से लगभग 110 कि.मी. दूर स्थित सर्वाधिक दूरस्थ मतदान केन्द्र भरथापुर का निरीक्षण किया। 

Related News
1 of 1,456

उल्लेखनीय है कि जनपद मुख्यालय से ही नहीं बल्कि कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के अन्तिम छोर पर गेरूवा व कौड़ियाला नदी के बीच सुरम्य वनों एवं वन्य जीवों की बहुलता वाले क्षेत्र में स्थित भरथापुर पहुॅचने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सर्वप्रथम अपनी सरकारी गाड़ियों को छोड़कर मोटर बोट के सहारे गेरूवा नदी को पार कर जब ट्रांस गेरूवा क्षेत्र में पहुंचे। यहाॅ से दोनों अधिकारी और उनके साथ मौजूद अन्य अधिकारी व कर्मचारी  वन विभाग की जिप्सी में सवार हुए और आकाश छूते साल और सागौन के घने जंगलों के बीच से लगभग 07 कि.मी. का सफर कर राजस्व ग्राम भरथापुर पहुचे।

ग्राम भरतापुर पहुॅचने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम मतदान केन्द्र भवन प्राथमिक विद्यालय भरथापुर का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं यथा रैम्प, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता इत्यादि का जायज़ा लिया। इस अवसर पर मौजूद उप जिलाधिकारी मोतीपुर कीर्ति प्रकाश भारती ने जिलाधिकारी को बताया कि यहाॅ पर कुल 720 मतदाता हैं जिसमें 02 दिव्यांग हैं। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौजूद ग्रामवासियों से इस बात की जानकारी प्राप्त की कि यहाॅ पर मतदान को लेकर कोई समस्या तो नहीं है। 

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  ने ग्रामवासियों से अपील की कि आसन्न निर्वाचन में बढ-चढ़ कर सहभागिता सुनिश्चित करें और बिना किसी भय, लालच व ज़ोर-ज़बरदस्ती के स्वतन्त्र होकर अपने मनचाहे प्रत्याशी को वोट करें। निर्वाचन के दिन ग्राम के सभी लोग मतदान करने अवश्य आयें। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को इस बात का भी भरोसा दिलाया कि उनका प्रयास होगा कि ग्राम भरथापुर शीघ्र ही विस्थापित हो जाये। 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...