डीएम व एसपी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
बहराइच — नगरीय निकाय चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय दीप सिंह व पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने उप जिलाधिकारी सदर एसपी शुक्ला, सीओ सिटी अतुल कुमार यादव, अधि.अधि. नगर पालिका पवन कुमार व अन्य सम्बन्धित के साथ बहराइच नगर के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की स्थिति, साफ-सफाई व प्रकाश आदि व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र सेवेन्थ डे स्कूल, नाज मेमोरियल इण्टर कालेज, महाजनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय बशीरगंज, आदर्श संस्कृतायुर्वेद महाविद्यालय काजीकटरा, कन्या प्राथमिक विद्यालय द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय प्रथम सलारगंज, मदरसा जामिया गाजिया सैय्यद्दुल उलूम बड़ी तकिया गुलामअलीपुरा तथा प्राथमिक विद्यालय हमजापुरा का निरीक्षण किया।
महाजनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मौके पर ही उप जिलाधिकारी सदर व ईओ को निर्देश दिये गये कि इस मतदान केन्द्र पर बैरीकेटिंग भी करा दिया जाय। साथ ही सहायक अध्यापक सुखराम वर्मा को निर्देश दिये कि मतदान दिवस से पूर्व केन्द्र की साफ-सफाई के साथ-साथ समुचित प्रकाश आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायें। मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय हमजापुरा में विद्युत व्यवस्था न होने के कारण उप जिलाधिकारी को मतदान के समय मतदान केन्द्र में जनरेटर की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।