त्यौहारों पर बजा डीजे तो होगी कठोर कार्यवाही
बहराइच — शुक्रवार को सीओ रिसिया श्रेष्ठा ठाकुर ने विश्वेश्वरगंज थाने में डीजे संचालकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीओ ने संचालकों से अपील करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों पर डीजे न बजाए।
जिससे क्षेत्र में अमन शांति बनी रही। उन्होने सख्त तेवर अपनाते हुए कहा कि अगर किसी ने नियम तोड़ा उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्राधिकारी रिसिया श्रेष्ठा ठाकुर द्वारा थाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मालखाना, बंदीगृह, अभिलेखों के रखरखाव, साफ-सफाई, ऑनलाइन मुकदमे दर्ज किए जाने, बैरिक, मेस आदि का निरीक्षण किया। निरीखण के दौरान थाना परिसर में गंदगी देख उसे तत्काल साफ करवाने का निर्देश दिए।
उन्होंने थानाध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री से लंबित मुकदमों को अतिशीघ्र निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। इसी बीच सीओ रिसिया ने क्षेत्रीय डीजे संचालकों को बुलाकर बैठक की। बैठक के दौरान उनहोने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर आगामी त्योहार में डीजी नहीं बजेगा। इसमें किसी प्रकार से हीला-हवाली नहीं होगी। आपलोग पूरा सहयोग करिए। जिससे क्षेत्र में अमन-शांति बनी रहे और सरकार की मंशा प्रभावित ना हो।
नियम के विपरीत करते-करते पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर चैकी धनुही चौकी प्रभारी अजय कुमार तिवारी, एसआई शिव कुमार सिंह यादव, अनुज त्रिपाठी, प्रमोद यादव, महिला सिपाही नेहा सिंह, अर्चिता, मनीषा, गार्गी सिंह, संतोष कुमार, मुन्ना लाल चैधरी, दीवान रणविजय सिंह सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)