पीएम मोदी के आगमन तक बनारस में रहेगा दिवाली जैसा माहौल
वाराणसी — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 नवंबर को आगमन तक उनके संसदीय वाराणसी में दिवाली जैसा माहौल रहेगा। इसके लिए जगह-जगह एलईडी, फसाड और फोकस लाइट लगाई जाएंगी।
शहर के ऐसी इमारतों को सूचीबद्ध किया जा रहा है, जिसमें लाइटिंग से उसकी खूबसूरती निखारी जा सके। गुरुवार को वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने भी काशीवासियों से जोरदार अपील किया कि दीपावली पर्व पर अपने-अपने घरों पर किए गए सजावट को 12 नवंबर तक यूं ही रहने दें।
पीएम मोदी के आगमन से पूर्व वाराणसी के सरकारी कार्यालयों और भवनों को दीपावली के मौके पर रंगीन लाइट से सजाया गया है। इसमें कई भवनों पर स्थायी तौर पर लाइटिंग कर दी गई है। पुल, पोल सहित अन्य जगहों पर एलईडी लाइटिंग की गई है। लोकार्पित परियोजनाओं को भी सजाया और संवारा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शहर भ्रमण के दौरान इन तैयारियों से भी रूबरू कराया गया। इसके अलावा घाटों पर फसाड लाइटिंग की गई है। बनारस की खूबसूरत तस्वीरों को भी जगह-जगह होर्डिंग के माध्यम से बताने की कोशिश की जाएगी।