दिव्या ने दिया कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड के पद से इस्तीफा

0 14

न्यूज डेस्क — कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की संयोजक दिव्या स्पंदना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, स्पंदना अब कांग्रेस की सोशल मीडिया संयोजक के पद पर काम नहीं करेंगी।

Related News
1 of 607

सूत्रों ने यह भी बताया कि पार्टी में उन्हें किसी और महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि, स्पंदना या फिर कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी नहीं की गई है।

बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक ट्वीट करने को लेकर दिव्या के खिलाफ लखनऊ में देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है। दरअसल प्राथमिकी दर्ज कराने वाले अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद ने कहा था कि ‘दिव्या का ट्वीट अपमानजनक था। प्रधानमंत्री का पद हमारे देश की संप्रभुता और गणराज्य का द्योतक है। दिव्या का ट्वीट हमारे देश का अपमान है। उन्होंने इस पद और देश की अवमानना की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...