गुजरात चुनाव : कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर बवाल, हाईकमान ने भेजी 4 नेताओं की टीम

0 15

अहमदाबाद– गुजरात कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद बवाल हो रहा है। इसकी वजह से पार्टी हाईकमान परेशान हो गया है। अब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी यानी AICC ने यहां डैमेज कंट्रोल के लिए टीम भेजी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस टीम में चार नेता हैं। ये टीम नाराज पार्टी वर्कर्स और नेताओं को मनाने की कोशिश कर रही है।

Related News
1 of 617

बता दें कि सूरत में कांग्रेस को कामयाबी की उम्मीद दिख रही थी लेकिन, यहां के तीन बड़े नेताओं ने टिकट बंटवारे से नाराज होकर पार्टी ही छोड़ दी। इसी वजह से कांग्रेस हाईकमान को अब नतीजों की फिक्र होने लगी है। बता दें कि गुजरात कांग्रेस के प्रेसिडेंट भरत सिंह सोलंकी पहले ही चुनाव ना लड़ने का एलान कर चुके हैं।

कांग्रेस के एक सीनियर लीडर ने गुजरात कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी नेताओं में नाराजगी की बात मानी। उन्होंने कहा- हमारे लिए हर कार्यकर्ता अहम है। कांग्रेस के लिए कारोबारियों का गढ़ सूरत सबसे खास है और अब यहीं उसे गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिक्कत किसी एक नेता को लेकर होती तो भी ठीक था लेकिन यहां तीन नेताओं ने पार्टी छोड़ दी। सूरत में हालात बेकाबू ना हो जाएं इसलिए, कांग्रेस हाईकमान ने यहां बड़े नेताओं की एक टीम भेजी। इसे फायर फाइटिंग टीम कहा जा रहा है। इस टीम में चार नेताओं को शामिल किया गया है। ये हैं गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक, तरुण गोगोई और बीके. हरिप्रसाद। राज्यसभा सांसद आजाद को अहमदाबाद, असम के पूर्व सीएम गोगोई को उत्तर गुजरात, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक को सौराष्ट्र और बीके. हरिप्रसाद को दक्षिण गुजरात की जिम्मेदारी दी गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...