प्रतापगढ़ःजिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश,लगे मुर्दाबाद के नारे
प्रतापगढ़–प्रतापगढ़ में नोमांकन निरस्त होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित लोग जिला निर्वाचन अधिकारी को लोकतंत्र का हत्यारा बता रहे है ।
नामांकन निरस्त होने के चलते आक्रोशित लोगों का नामांकन स्थल के बाहर धरना प्रदर्शन जारी हो गया और लोगों ने जमकर नारेबाजी भी शुरू कर दी। हाथों में तख्तियों में मार्कण्डेय शाही मुर्दाबाद, नामांकन पत्र वापस लो, मार्कण्डेय शाही को बर्खास्त करो आदि नारे लिखे है और विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे है। दरअसल निर्वाचन की धारा 84 (क) के प्रतिज्ञान शपथ के अभाव में नामांकन निरस्त किया गया है। 39 प्रतापगढ़ लोकसभा के निर्दलीय और रजिस्टर्ड दलों के 17 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हो चुका है। आक्रोशित प्रत्याशियो ने आयोग को शिकायती पत्र भेजा है।
प्रतापगढ़ में बाहुबली राजा भइया के खिलाफ एक शब्द नहीं बोले मनोज तिवारी, लेकिन…
बता दे कि चुनावो में डमी प्रत्यशियों की भारी भीड़ हो जाती है। ये भीड़ राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रत्यशियों द्वारा चुनाव मैदान में उतारी जाती है ताकि उन्हें प्रचार के लिए ज्यादा गाडियो की सुविधा के साथ ही मतदान केंद्रों और मतगणना में ज्यादा लोगो को लगाया जा सके।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)