हरदोई: बीजेपी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

0 17

हरदोई– उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जुझारू अध्यक्ष एवं सांसद माननीय राज बब्बर के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा ‘प्रजातन्त्र बचाओ दिवस’ पर आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि

कर्नाटक राज्य में भाजपा सरकार के इशारे पर महामहिम राज्यपाल द्वारा गैर प्रजातांत्रिक ढंग से अल्पमत की भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया जाना गैर प्रजातांत्रिक है। गोवा मेघालय मणिपुर बिहार के बाद कर्नाटक में जिस तरीके से अल्पमत की सरकार को अलोकतांत्रिक ढंग से अवसर दिया गया उससे यह स्पष्ट है की भाजपा शासित राज्यों के महामहिम राज्यपाल भाजपा नरेंद्र मोदी और अमित शाह के एजेंटों के रूप में काम कर रहे हैं। जो कि संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा है ऐसे महामहिम राज्यपाल को तत्काल बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।

Related News
1 of 1,456

यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है की तानाशाही भाजपा सरकार जनादेश के खिलाफ सरकार बनाने के लिए अलोकतांत्रिक हथकंडे अपना रही है विधायकों की खरीद-फरोख्त डरा धमकाकर बहुमत जुटाने के कुत्सित प्रयास करके देश की जनता के विश्वास का कत्ल किया जा रहा है। ऐसी प्रजातंत्र विरोधी व्यवस्था व सत्ता के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया।

इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश सचिव विक्रम पांडेय, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद,नेतम भारतीय,पीसीसी सदस्य प्रमोद सिंह चन्देल,साधू सिंह सोमवंशी,डॉ श्याम प्रकाश शुक्ला, अजीत सिंह चन्देल,अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग चेयरमैन प्रेमप्रकाश वर्मा,हरदोई न पा प पूर्व प्रत्याशी जमील अहमद अंसारी,सवायजपुर विधान सभा अध्यक्ष अनुपम दीक्षित,शशिबाला वर्मा,जिला सचिव अरविंद शुक्ला,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधा तिवारी,शहर अध्यक्ष सुनीता देवी,आशेष सिंह, पिहानी ब्लॉक अध्यक्ष अकील ख़ाँ, हरियावां ब्लॉक अध्यक्ष रूप लाल ब्लॉक उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद, टड़ियावां ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश राठौर,कछौना ब्लॉक अध्यक्ष श्याम प्रकाश त्रिपाठी कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी निर्भान सिंह यादव ,आकाश सिंह ,सुदामा प्रसाद,सत्य प्रकाश कन्नौजिया,बबलू,विपिन वर्मा,रामलखन,शहजादे,राममूर्ति,गयाप्रसाद,जुम्मन अली,अचल शुक्ला, सूर्य प्रताप यादव,रज्जन,मो. जमील आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...