जिलाधिकारी ने किया कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण

0 50

लखनऊ–जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज चौक व राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम के निकट कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी चौक लोहिया पार्क स्थित कम्युनिटी किचन देखने पहुंचे। यहां पर निराश्रित ,असहाय व जरूरतमंद लोगों को दिए जाने हेतु लंच पैकेट बनाए जा रहे थे । निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि यहां से 3000 लंच पैकेट आसपास के क्षेत्रों में दिए जा रहे हैं ।

Related News
1 of 450

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में लंच पैकेट वितरित किए जा रहे हैं उनका लाभार्थीवार विवरण भी रखा जाए और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जरूरतमंदों को लंच पैकेट जरूर मिले एवं कहीं भी डुप्लीकेसी न होने पाए। जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन में साफ सफाई एवं खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम के निकट स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। यहां से जोन 2 के अंतर्गत आने वाले लगभग 5000 लोगों को दोपहर व रात में भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने खाने के पैकेट खोलकर उसकी गुणवत्ता को भी परखा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...