…बस इतनी सी बात पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, ग्राम पंचायत अधिकारी समेत 7 घायल

0 102

बहराइच– जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में बुधवार देर शाम कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई जिसमे एक पक्ष से दो ग्राम पंचायत अधिकारियों सहित चार लोग वहीं दूसरे पक्ष से महिला सहित तीन लोग घायल हो गये । घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक समेत 42 दरोगाओं का किया स्थानांतरण

दरगाह थाने के बख्शीपुरा घोसिन बाग मोहल्ले में अभिषेक सिंह ने मकान बनवाया है। वह शेखनपुरवा में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। उनके मकान के पीछे दलित मुखिया का मकान है। मुखिया ने अपनी जगह में अभिषेक सिंह के मकान की दीवाल से सटकर चार इंची दीवार बनवायी है। जो अभी अधूरी है। बुधवार को अभिषैक सिंह मकान पर प्लास्टर करवा रहे थे। देर शाम को मुखिया की पत्नी सरस्वती देवी ने अभिषेक से कहा कि प्लास्टर होने से उनकी चार इंची दीवार उठाने पर टेढ़ी हो जाएगी।

Related News
1 of 926

इसी दौरान अभिषेक के एक सहयोगी रोहित कुमार जो वारागुन्नु में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पद पर तैनात है की और से महिला को डांटने पर माहौल बिगड़ गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष से सरस्वती देवी, प्रधुम्न कुमार, आशीष को गंभीर चोटे आ गई। वहीं पक्ष से अभिषेक , रोहित, राजगीर खैरीघाट के राजेन्द्र, हुजूरपुर के पांचूपुर निवासी विजय घायल हो गये।

मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को मेडिकल कालेज भेजा गया। एक पक्ष से सरस्वती देवी की तहरीर पर अभिषेक सिंह सहित चार को नामजद कर मारपीट, दलित उत्पीड़न अधिनियम में केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष से अभिषेक सिंह की तहरीर पर नंदू सहित चार लोगों के विरुद्ध बलवा, मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...