अम्बेडकर नगर में कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा ख़ारिज, DM पर लगा गंभीर आरोप
अम्बेडकर नगर–छठवें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए अम्बेडकर नगर (55 )से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार उम्मेद निषाद का नामांकन रद्द हो गया। जिससे जिले के कांग्रेसियो में खलबली मच गयी।
कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला अधिकारी पर जानबूझकर पर्चा ख़ारिज करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप है की यदि फार्म में कोई कमी थी तो पहले मुझे नोटिस दी गयी होती। हम कमियों को दूर करते लेकिन मुझे बिना बताये परचा ख़ारिज कर दिया गया। मै इसकी शिकायत इलेक्शन कमीशन लखनऊ और दिल्ली में करूंगा। इससे साफ दिखाई पड़ रहा है की किस तरह से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। मैंने चार सेटों में नामांकन किया था।
आपको बता दे की कल कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेद निषाद ने नामांकन किया था। आज उनका नामांकन कैंसिल हो गया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओ में आक्रोश भी है और नामांकन ख़ारिज होने से निराशा भी है। वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने शासन सत्ता के दबाव में जिला अधिकारी को कार्य करने का गंभीर आरोप लगाया है। जिला अध्यक्ष ने कहा की डीएम चुनाव आयोग के लिए नहीं अभी भी सरकार के लिए कार्य कर रहे है।
(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकर नगर)