इश्‍क और फरेब की अनोखी दास्‍तां के साथ रिलीज हुआ ‘कलंक’ का टीजर

0 35

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड की मेगास्‍टार फ‍िल्‍म कलंक का टीजर मंगलवार को सामने आया तो सेट की भव्‍यता और कलाकारों का लुक देखकर सभी हैरान गए।

हिट फिल्म ‘2 स्टेट्स’ के डायरेक्टर अभिषेक बर्मन ने 1940 के बैकड्रॉप पर सजी इस एपिक ड्रामा फिल्म को तीन प्रोड्यूसर के साथ मिलकर बनाया है।  इस फिल्म को करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। द‍िग्‍गजों ने जब इस फ‍िल्‍म के ल‍िए हाथ मिलाया है तो कमाल होना स्‍वाभाव‍िक है। 

Related News
1 of 284

17 अप्रैल को र‍िलीज होने वाली इस फ‍िल्‍म में लीड रोल में अभिनेता वरुण धवन और आल‍िया भट्ट हैं, जबक‍ि संजय दत्‍त, माधुरी दीक्ष‍ित, आद‍ित्‍य रॉक कपूर और सोनाक्षी स‍िन्‍हा भी प्रमुख किरदार न‍िभा रहे हैं। सभी किरदारों के रोल का खुलासा हो चुका है। बता दें कि कलंक में माधुरी दीक्षित बहार बेगम का किरदार निभा रही हैं। उनके इस लुक को देखने के बाद दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। वैसे उनका ये लुक इश्किया से काफी मिलता-जुलता है।

बता दें कि मंगलवार को जारी हुए टीजर को लगातार लाइक्स और कमेंट म‍िल रहे हैं। फिल्म में आलिया और वरुण के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। 

टीजर में संजय दत्त की झलक से शुरुआत होती है। टीजर में साल 1940 के दौरान लड़ाई को दिखाया गया है। बलराज के किरदार में संजय दत्त बेहद दमदार दिख रहे हैं वहीं आदित्य रॉय कपूर भी किरदार एकदम फिट नजर आए। टीजर में सोनाक्षी और आलिया बेहद अलग लुक में दिखाई दे रही हैं।  फिल्म में सोनाक्षी सत्या की भूमिका में दिखाई देंगी वहीं आलिया रूप के किरदार में नजर आएंगी। करण जौहर ने इस फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था। वहीं पिछले दिनों इस फिल्म के रिलीज डेट को भी बदल दी है। पहले इस फिल्म को 19 मार्च को रिलीज किया जा रहा था। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...