भारत व नेपाल के आधिकरियों के बीच सीमा सर्वे को लेकर हुई बैठक

0 21

बहराइच–भारत-नेपाल सीमा सर्वेक्षण सत्र 2019-20 कार्य हेतु सीमा सुरक्षा बल के 59वीं बटालियन के मुख्यालय अगैय्या (नानपारा) स्थित कतर्निया ब्लाक के सभागार में आयोजित बैठक में क्षतिग्रस्त, मिसिंग और नये सीमा स्तम्भों के निर्माण के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

साथ ही नो-मैन्स लैण्ड के सर्वे पर भी चर्चा की गयी। नेपाल के अधिकारियों का नेतृत्व सीडीओ डांग गोविन्द रिज़ाल व भारत के अधिकारियों का नेतृत्व जिलाधिकारी बहराइच शम्भु कुमार ने किया। बैठक में मौजूद दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा एक-दूसरे को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में भारतीय अधिकारियों का नेतृत्व कर रहे जिलाधिकारी बहराइच शम्भु कुमार ने सर्वे कार्य के लिए भारत साइड की ओर से गठित फील्ड सर्वे टीम (एफ.एस.टी.) प्रथम, द्वितीय व तृतीय टीम के सदस्यों से अपेक्षा की कि बेहतर समन्वय एवं तालमेल के साथ लक्षित कार्यों को समय से पूर्ण करायें। इस कार्य में उन्होंने अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि एफ.एस.टी. को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। कुमार द्वारा नेपाल के अधिकारियों से भी सर्वें कार्य में सहयोग की अपेक्षा की गयी।

Related News
1 of 162

जिलाधिकारी कुमार ने नेपाल के अधिकारियों को बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शासन के निर्देश पर सीमा पर आवश्यक एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं साथ ही भारत के सीमावर्ती ग्राम पंचायतों में भी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कुमार ने नेपाल के अधिकारियों से भी इस कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। नेपाल के अधिकारियों का नेतृत्व कर रहे सीडीओ डांग गोविन्द रिज़ाल ने कहा कि अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा।

बैठक अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक के अन्त में भारतीय अधिकारियों की ओर से मेहमान अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...