शराब के नशे में धुत होकर गुंडई करने वाले पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
शाहजहांपुर — शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों की गुंडई के मामले में पुलिस महानिदेशक उ.प्र. के निर्देश पर उन पांच पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उन पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
आपको बता दें कि होली बाले दिन सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों ने जमकर बेकसूर लोगों पर लाठियां बरसाई । युवकों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने सादी वर्दी में आए पुलिसकर्मियों को परिवार की महिला को रंग लगाने से रोका था । जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने तीन युवकों को सड़क पर लाठियों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वही दबंग इंस्पेक्टर ने अपने पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत पर कार्यवाही के बजाय पीड़ितों के थाने से भगा दिया था। हालांकि पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद और पीड़ितों की शिकायत के बाद जिले के एसपी के आदेश पर 5 पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 452, 323, 504, 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर पांचो को निलंबित कर दिया था।
अब शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों की गुंडई के मामले में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देश पर उन पांच पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उन पुलिसकर्मियों आरक्षी रवि कुमार ,आरक्षी विश्वेन्द्र कुमार ,आरक्षी विक्रांत कुमार ,आरक्षी विनीत कुमार ,आरक्षी चालक बटुकेश्वर सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
(रिपोर्ट-संजय श्रीवास्तव, शाहजहांपुर)